Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी कब मनाई जाएगी? यहां करें तिथि को लेकर सब भ्रम ख़त्म, जानें कब करें पूजा
Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है, जिसे भगवान श्रीराम और माता सीता के पवित्र विवाह की स्मृति में मनाया जाता है। यह पर्व हर साल अगहन (मार्गशीर्ष) माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आता है और इसे विशेष रूप से वैवाहिक जीवन में सौभाग्य और शुभता लाने वाला माना जाता है। इस दिन पूजा-अर्चना करने से दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि और परिवार में सुख-शांति का लाभ मिलता है। Lucky Horoscope 2026:साल की शुरुआत में चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, सूर्य-मंगल का होगा महासंयोग इस साल विवाह पंचमी मंगलवार, 25 नवंबर 2025 को पड़ रही है। इस दिन ध्रुव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और शिववास योग जैसे अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं, जो पूजा, मंत्र और धार्मिक क्रियाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी माने जाते हैं। इन योगों के प्रभाव से इस दिन किए गए धार्मिक कार्य और व्रत अधिक फलदायक होते हैं और नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभ संकेत प्रदान करते हैं। 2026 में बृहस्पति का बड़ा परिवर्तन, बनेगा शक्तिशाली राजयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:15 IST
Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी कब मनाई जाएगी? यहां करें तिथि को लेकर सब भ्रम ख़त्म, जानें कब करें पूजा #Religion #National #VivahPanchami2025 #VivahPanchami2025Date #VivahPanchamiKabHai #VivahPanchamiPujaVidhi #VivahPanchamiShubhMuhurat #SubahSamachar
