Kangra News: मंदिर की अव्यवस्थाओं पर भड़की विश्व हिंदू परिषद
रक्कड़ (कांगड़ा)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्य रविवार को प्रसिद्ध कालीनाथ कालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। प्रांत सत्संग सह प्रमुख पवन बजरंगी ने कहा कि मंदिर परिसर में अव्यवस्थाएं चिंताजनक हैं। उन्होंने बताया कि गर्भगृह में पानी टपक रहा है और प्रशासन ने केवल अस्थायी तौर पर तिरपाल लगाया है। मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए स्थायी समाधान जरूरी है।उन्होंने कहा कि हवन के लिए प्रशासन द्वारा 500 रुपये की पर्ची काटी जाती है, लेकिन बारिश या ऊपर बट वृक्ष पर बैठे पक्षियों की विष्ठा से हवन प्रभावित होता है। वहीं, जिलाध्यक्ष त्रिलोक शर्मा ने कहा कि मंदिर के बाहर बने हवन कुंड को प्रशासन ने असुरक्षित घोषित किया था, लेकिन वहां अब भी यज्ञ-अनुष्ठान किए जा रहे हैं, जिससे खतरा बना हुआ है।इस दौरान आयोजित बैठक में विहिप पदाधिकारियों ने कहा कि मंदिर में सफाई और शौचालय की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। गर्भगृह में पुजारी की नियुक्ति को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए। साथ ही व्यास नदी के तेज बहाव से मंदिर की सुरक्षा के लिए मजबूत बचाव दीवार बनाने की मांग की। पवन बजरंगी ने बताया कि मंदिर में हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर परागपुर प्रखंड अध्यक्ष कालिदास शर्मा, बजरंग दल संयोजक व मंदिर पुजारी राज कुमार सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 18:00 IST
Kangra News: मंदिर की अव्यवस्थाओं पर भड़की विश्व हिंदू परिषद #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar