Varanasi: दक्षिण भारत के 40 से ज्यादा कारीगर कर रहे विशालाक्षी मंदिर की मरम्मत, 50 विद्वान कराएंगे कुंभाभिषेक

देश के 51 शक्तिपीठों में शामिल काशी के शक्तिपीठ मां विशालाक्षी के कुंभाभिषेक की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। दक्षिण भारत के 40 कारीगर मंदिर की मरम्मत और रंगरोगन में जुटे हुए हैं। 12 साल के बाद होने वाले 10वें कुंभाभिषेक को कराने के लिए दक्षिण भारत के वैदिक विद्वानों की टोली भी काशी आएगी। मीरघाट स्थित मां विशालाक्षी का मंदिर अब नए स्वरूप में निखरने लगा है। कुंभाभिषेक के लिए मां विशालाक्षी मंदिर की मरम्मत का कार्य और सफाई का कार्य चल रहा है। छोटी-छोटी टूटी हुई मूर्तियों की मरम्मत का कार्य भी शुरू हो चुका है। नवग्रह क्षेत्र का कार्य पूरा हो चुका है और मंदिर में रंगरोगन अब अंतिम दौर में चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: दक्षिण भारत के 40 से ज्यादा कारीगर कर रहे विशालाक्षी मंदिर की मरम्मत, 50 विद्वान कराएंगे कुंभाभिषेक #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VishalakshiTemple #VishalakshiTempleInVaranasi #SubahSamachar