Kohli-Pujara: 'मेरा काम आसान करने के लिए धन्यवाद', पुजारा के संन्यास पर कोहली की आई प्रतिक्रिया; लिखा पोस्ट
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है। पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया था। कोहली और पुजारा लंबे समय तक एक साथ खेले और दोनों ने कई मौकों पर साझेदारी भी निभाई। 2018-19 के ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पुजारा टीम के काफी काम आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:14 IST
Kohli-Pujara: 'मेरा काम आसान करने के लिए धन्यवाद', पुजारा के संन्यास पर कोहली की आई प्रतिक्रिया; लिखा पोस्ट #CricketNews #National #ViratKohli #CheteshwarPujara #PujaraRetiredFromIndianCricket #Pujara-kohli #SubahSamachar