VIDEO : पीलीभीत में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 1408 जोड़ों की कराई गई शादी
पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1408 जोड़ो की शादी कराई गई। इनमें करीब 50 मुस्लिम जोड़ों का निकाह हुआ है। सामूहिक विवाद समारोह में गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार, डीएम संजय सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। बता दें कि गरीब कन्याओं की शादी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की जा रही है। समाज कल्याण विभाग की इस योजना में विवाह करने वाले जोड़ों को शादी का सामान और 35 हजार धनराशि मिलती है। जिले को शादियों का लक्ष्य भी आवंटित होता है। योजना का लाभ लेने वालों को पहले पंजीकरण कराना होता है। सत्यापन के बाद समारोह में शादी कराई जाती है। इसी योजना के तहत बृहस्पतिवार को ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 16:19 IST
पीलीभीत में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 1408 जोड़ों की कराई गई शादी #SubahSamachar