Shahjahanpur News: मौसम में बदलाव से कम नहीं हो रहे वायरल बुखार के मरीज
आरोग्य मेलाें में सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीजों की भरमार संवाद न्यूज एजेंसीतिलहर। सर्दी के सीजन में दिन में तेज धूप से गर्मी होने और रात में ठंड बढ़ने से सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों में इन बीमारियों के 183 मरीज पहुंचे। डॉक्टरों ने सभी मरीजों का पंजीकरण कर उन्हें आवश्यक दवाएं दीं और करीब 60 मरीजों की विभिन्न जांचें भी कराईं। राजनपुर पीएचसी पर तैनात डॉ. अभिषेक जौहरी ने करीब 60 मरीजों की जांच की। इस दौरान जाड़ा बुखार, नजला, खांसी आदि से परेशान 20 मरीजों के खून के सैंपल लेकर उनकी जांच भी कराई। डॉ. जौहरी ने बताया कि अधिकांश मरीज वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए। रमापुर पीएचसी पर डॉक्टर का पद रिक्त होने के चलते वहां फार्मासिस्ट संजीव कुमार ने मेले में पहुंचे 50 मरीजों की जांच की। इनमें से 20 मरीजों के उन्होंने खून के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे और सभी मरीजों को दवाएं देकर सर्दी और मच्छरों से बचाव करने की सलाह दी। कुंवरगंज पीएचसी के प्रभारी डॉ. अनुराग गुप्ता ने 50 मरीजों का उपचार किया और 20 मरीजों की जांच भी कराई। खुदागंज। हसनापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे आरोग्य मेले में डॉ. फहीम खां ने 23 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान बुखार के आठ, जोड़ों में दर्द के चार, दाद-खुजली आदि चर्म रोग के पांच, खांसी के चार और दो अन्य मरीज शामिल रहे। इन सभी को जरूरी दवाएं सुलभ कराई गईं। व्यवस्था में वार्ड परिचारक विशन दयाल, फार्मासिस्ट कन्हैया लाल आदि का सहयोग रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 15:16 IST
Shahjahanpur News: मौसम में बदलाव से कम नहीं हो रहे वायरल बुखार के मरीज #ViralFeverPatientsAreNotDecreasingDueToChangeInWeather #SubahSamachar
