Hathras: नहीं थम रहा वायरल बुखार का प्रकोप, दो बच्चों की मौत, पीड़ित 280 मरीज पहुंचे जिला अस्पताल
हाथरस जिले में वायरल बुखार का प्रकोप जारी है। शुक्रवार को सर्दी-जुकाम व बुखार से ग्रस्त दो बच्चों की मौत गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां इमरजेंसी में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। गांव गुबरारी मुरसान निवासी गोपाल का पांच वर्षीय बेटा जयदेव बीते कई दिनों से बीमार था। गोपाल ने बताया कि वह सर्दी व बुखार से ग्रस्त था। मुरसान के ही एक चिकित्सक से दवा ले ली थी। शुक्रवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन जब तक उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, वह अचेत हो चुका था। इमरजेंसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर से चंदपा के गांव चंद्रगढ़ी निवासी किशन की आठ वर्षीय बेटी दीप्ती भी वायरल बुखार से पीड़ित थी। साधारण बुखार समझकर परिजनों ने नजदीक के ही प्राइवेट चिकित्सक से दवा ले ली थी। बृहस्पतिवार रात को दीप्ती की तबीयत अधिक खराब हो गई। सुबह परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सीएमएस डॉ. सूर्यप्रकाश ने बताया कि मौसम बदल रहा है, लोगों को बच्चोें का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बुखार के सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वायरल बुखार के 280 मरीज पहुंचे जिला अस्पताल में वायरल बुखार के मरीजों के आने का क्रम जारी है। शुक्रवार को ओपीडी में 1244 मरीज पहुंचे। इसमें 280 मरीज बुखार और खांसी से पीड़ित थे। फिजीशियन डाॅ. वरुण चौधरी अभी छुट्टी पर हैं। इस कारण प्रशिक्षु चिकित्सकों व अन्य चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 22:15 IST
Hathras: नहीं थम रहा वायरल बुखार का प्रकोप, दो बच्चों की मौत, पीड़ित 280 मरीज पहुंचे जिला अस्पताल #CityStates #Hathras #UttarPradesh #ViralFever #TwoChildrenDied #HathrasNews #Bukhar #SubahSamachar