Jabalpur News: सम्राट अशोक जयंती कार्यक्रम में हिंसक विवाद, बजरंग दल से मारपीट, संविधान फाड़ने का आरोप

सम्राट अशोक की जयंती पर मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हिंसक तनाव हो गया। विरोध करने पहुंचे बजरंग तीन कार्यकर्ताओं को मारपीट में चोटे आई हैं। दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि विरोध करने पहुंचे लोगों ने कार्यक्रम में संविधान की प्रतियों को फाड़ा है। उसके खिलाफ देशद्रोह का प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए। बजरंग दल के विभाग संयोजक सुमित सिंह ठाकुर ने बताया कि मानस भवन में कुशवाहा जन जागृति एवं विकास समिति एवं सम्राट अशोक क्रांति सेना के द्वारा जन चेतना महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सनातन विरोधी पुस्तक का वितरण किया जा रहा था, जिसमें हिन्दू देवी-देवताओं के संबंध में आपत्ति जनक बाते लिखी गयी थी। विरोध करने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मारपीट की। मारपीट के कारण बजरंग दल के तीन कार्यकर्ताओं को चोटे आई हैं। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के आरोप निराधार हैं कि बजरंग दल के द्वारा संविधान की प्रतियां फाड़ी गई गयी हैं। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया का आरोप है कि कार्यक्रम में ओबीसी वर्ग के अलावा एसटी और एससी वर्ग के चिंतक संविधान पर चर्चा कर रहे थे। कथित हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर संविधान की प्रतियां फाड़ दीं। यह पूरा कार्य उनके द्वारा पुलिस की उपस्थिति में किया गया। संविधान देश की आत्मा है और जिसकी रक्षा करना पुलिस अधिकारियों को धर्म था। इसके बावजूद भी संविधान फाड़ने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए था। पुलिस पता नहीं किसके दबाव में संविधान फाड़ने वालो पर कार्रवाई नहीं कर रही है। पूरा घटनाक्रम कार्यक्रम स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड है। ये भी पढ़ें-मस्तक पर चन्द्रमा लगाकर शृंगारित हुए बाबा महाकाल, मंदिर में गूंजा 'जय श्री महाकाल' अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने बताया कि विरोध करने पहुंचे दल के कार्यकर्ताओं को मारपीट में चोटे आई हैं। उनकी शिकायत पर मदन महल थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रतियां फाड़ने के संबंध में किसी ने शिकायत नहीं की है। इसके अलावा ऐसे फुटेज भी पुलिस को नहीं मिले हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 21:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jabalpur News: सम्राट अशोक जयंती कार्यक्रम में हिंसक विवाद, बजरंग दल से मारपीट, संविधान फाड़ने का आरोप #CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #EmperorAshokaJayanti #ManasBhawan #BajrangDalViolence #AllegationOfTearingTheConstitution #CongressMlaLakhanGhanghoria #SubahSamachar