Vinod Rathod: अमरीश पुरी तक ने लगाए इनके गानों पर ठुमके, 90 के दशक में बने शाहरुख; गोविंदा और ऋषि कपूर की आवाज
विनोद राठौड़ संगीत की दुनिया में उन चुनिंदा गायकों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी सुरों की जादूगरी और रूमानी आवाज से एक पीढ़ी को प्रभावित किया। गायक आज भी शाहरुख खान की 'बाजीगर' से लेकर संजय दत्त की 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' तक में गाए गए गानों से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। कुमार सानू और उदित नारायण जैसे दिग्गज गायकों के दौर में विनोद राठौड़ ने एक अलग मिशाल पेश की। सिंगर विनोद के संघर्षों ने उन्हें सुरों की बुलंदी तक पहुंचाया। आज 13 सितंबर को गायक अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अहम मौके पर हम जानेंगे विनोद राठौड़ के जीवन के उस सफर के बारे में, जिन्होंने उन्हें पहचान दिलाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 07:51 IST
Vinod Rathod: अमरीश पुरी तक ने लगाए इनके गानों पर ठुमके, 90 के दशक में बने शाहरुख; गोविंदा और ऋषि कपूर की आवाज #Bollywood #Entertainment #National #VinodRathod #VinodRathodBirthday #VinodRathodSongs #VinodRathodCareer #VinodRathodLifeStory #SubahSamachar