विमल नेगी मौत मामला: परिजन बोले- पार्टी बनने के लिए सरकार कर रही शक्तियों का दुरुपयोग, हम CBI जांच से संतुष्ट

पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर दिवंगत विमल नेगी के परिजनों ने कहा कि केस में पार्टी बनने के लिए सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय पहुंचे विमल नेगी के परिजनों ने कहा कि एसपी क्या मुख्यमंत्री से ऊपर हैं, जो फाइल लेकर पार्टी बनने कोर्ट पहुंच जाते हैं। उन्होंने सरकार पर मामले में संलिप्त अधिकारियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। विमल नेगी के मामा राजिंदर सिंह नेगी ने कहा कि सीबीआई की जांच और न्यायालय की कार्रवाई से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं। हमें यह समझ नहीं आ रहा कि सरकार इस मामले में पार्टी बनने के लिए इतनी उत्सुक क्यों है जबकि मुख्यमंत्री ने कहा था कि न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। अब सरकार इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी। ऐसा लगता है कि सरकार इस मामले में पूरी तरह संलिप्त है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने अपनी जांच में जो तथ्य न्यायालय में सौंपे हैं, उसकी जांच के लिए उनके जूनियर अधिकारियों को लगा दिया गया है। मामले की जांच अगर पुलिस की एसआईटी सही तरह से कर रही थी तो उच्च न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को क्यों सौंपी। सरकार जो कर रही है, वह पूरी तरह से न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है। माननीय उच्च न्यायालय से हमारी मांग है कि इस मामले का संज्ञान लिया जाना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विमल नेगी मौत मामला: परिजन बोले- पार्टी बनने के लिए सरकार कर रही शक्तियों का दुरुपयोग, हम CBI जांच से संतुष्ट #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #VimalNegiDeathCase #VimalNegiCase #VimalNegiCaseUpdate #VimalNegiCaseLatestNews #VimalNegiCaseLetestUpdate #HimachalNews #ShimlaNews #SubahSamachar