Saharanpur News: बिजली चेकिंग को गई टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

बड़गांव (सहारनपुर)। बकायेदारों के कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एक्शन व एसडीओ को भी भीड़ ने अपने बीच बैठाया। कुछ लोगों ने टीम पर मकानों की छत पर चढ़कर फोटो खींचने व घरों में घुसकर महिलाओं से दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। जेई विद्युत विष्णु कोठारी मिर्जापुर व चकवाली बिजलीघर का कार्य देख रहे हैं। शनिवार को विष्णु कोठारी अपनी टीम व पुलिस को लेकर अंबेहटा चांद में चेकिंग करने गये थे। आरोप है कि टीम के कुछ सदस्य मकानों की छत पर चढ़ कर फोटो व वीडियो बनाते हुए महिलाओं से दुर्व्यवहार किया। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने एकत्र होकर टीम के लोगों को पकड़ लिया और ग्राम प्रधान के आवास पर ले गये। इस दौरान जेई वहां से निकल भागे तो ग्रामीणों की भीड़ उत्तेजित हो गई। ग्रामीणों की मांग थी कि एक्शन और एसडीओ को मौके पर बुलाया जाए। सूचना के बाद एक्शन मनीष यादव एवं एसडीओ संजय कुमार मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें जमीन पर दरी बिछा कर अपने बीच बैठा लिया। इसके बाद रामपुर मनिहारान, नानौता और बड़गांव थाने से भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया।अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की वार्ता में उनका कहना था कि स्थानीय जेई प्राइवेट लाइनमैनों को छतों पर चढ़ाकर वीडियो और फोटोग्राफी कराते हैं। इस दौरान कर्मचारी महिलाओं से दुर्व्यवहार करते हैं। अधिकारियों ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया। इसके बाद टीम के सदस्यों को छोड़ा गया। उधर, जेई विष्णु कोठारी का कहना है कि ग्रामीणों का आरोप गलत है। टीम चेकिंग पर गई थी जिसे ग्रामीणों ने बंधक बनाया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Saharanpur news



Saharanpur News: बिजली चेकिंग को गई टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक #SaharanpurNews #SubahSamachar