Meerut News: स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने घेराव कर वापस लौटाया
खरखौदा। कस्बे में ब्लॉक रोड पर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची विद्युत निगम की टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और घेराव कर लिया। स्थिति बिगड़ते देख टीम को पुलिस बुलानी पड़ी लेकिन ग्रामीण मीटर लगवाने को तैयार नहीं हुए। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी नए मीटर लगाने का विरोध किया। इसके बाद टीम बिना मीटर लगाए लौट गई। मंगलवार को खरखौदा विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता शुभम कुमार के नेतृत्व में विद्युत निगम की टीम ब्लॉक रोड पर घरों और संस्थानों में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची। दो संस्थानों पर कोई व्यापारी न मिलने पर टीम ने उनकी अनुपस्थिति में मीटर लगा दिए। इसके बाद जब टीम ब्लॉक रोड पर लोगों के घरों पर मीटर लगाने पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने विद्युत निगम की टीम का विरोध करते हुए स्मार्ट मीटर लगवाने से साफ इनकार कर दिया।सूचना मिलने पर व्यापार संघ खरखौदा इकाई के अध्यक्ष राजीव त्यागी अन्य व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे। राजीव त्यागी ने विरोध करते हुए विद्युत निगम की टीम से वापस लौटने को कहा। अवर अभियंता शुभम कुमार ने ग्रामीणों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाया लेकिन भीड़ और व्यापारियों को देखकर पुलिस वहां से लौट गई। राजीव त्यागी ने विद्युत निगम की टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पुराने मीटर अभी भी ठीक काम कर रहे हैं तो विभाग जबरन स्मार्ट मीटर क्यों थोप रहा है। व्यापारियों ने चेताया कि यदि अभियंता पुलिस का दबाव बनाकर मीटर लगाने का प्रयास करते हैं, तो सभी व्यापारी भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। अंततः, विद्युत निगम की टीम बिना मीटर लगाए ही लौट गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:14 IST
Meerut News: स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम का ग्रामीणों ने घेराव कर वापस लौटाया #VillagersSurroundedAndTurnedAwayTheTeamThatArrivedToInstallSmartMeters #SubahSamachar
