Uttarkashi News: शराब के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

शराब की दुकान पर जड़ा ताला, जल्द ठेका बंद करने की मांगबड़कोट। रानाचट्टी में खुले शराब के ठेके को बंद करने की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने सांकेतिक तालाबंदी की। ग्रामीणों ने कहा कि शराब के ठेके के खुलने से क्षेत्र की युवा बरबाद हो रहे हैं। साथ ही शराब के चलते क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है। उन्हों सरकार से जल्द शराब के ठेके को बंद करने की मांग की। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार को रानाचट्टी में क्षेत्र के ग्रामीण एकत्रित हुई। वहां उन्होंने शराब के ठेके पर तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार ने यमुनोत्री धाम के निकट शराब का ठेका खोल दिया है जिससे धाम में आने वाले देश-विदेश के तीर्थयात्रियों में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। इसके साथ शराब के ठेके खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है जिससे युवा पीढ़ी बरबाद हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि शराब का ठेका जल्द ही बंद नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता विजयपाल रावत, महावीर पंवार, ग्राम प्रधान विपिन उनियाल, प्रदीप रावत, मनोज चौहान, सरजीत लाल, अबल देई, संतोष रावत, अनुज रावत, आशीष कुमार, आनंद परमार, ऋषभ कुमार, दीपक रावत आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: शराब के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन #VillagersStageProtestAgainstLiquorBan #SubahSamachar