Agra: मघटई में खाद के गड्ढों में मिट्टी डालकर कब्जे का प्रयास, शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

आगरा तहसील सदर एवं ब्लॉक बिचपुरी के गांव मघटई में खाद के गड्ढों में मिट्टी डालकर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इसकी शिकायत तहसील दिवस में की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। मघटई के रहने वाले विष्णु बघेल पुत्र ज्ञानसिंह ने बताया है कि राजस्व अभिलेखों में कुछ भूखंड खाद के गड्ढों के रूप में दर्ज है। गांव के कुछ लोगों द्वारा गड्ढों में मिट्टी भरकर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इस स्थिति में पशुओं का गोबर डालने की जगह नहीं बची है। विष्णु ने कहा कि बीते तीन नवंबर को तहसील दिवस में राजस्व अभिलेखों के अनुसार खाद के गड्ढों का सीमांकन कर मिट्टी को हटवाने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। अजीत शर्मा, सतीश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, चौहान सिंह, लाखन सिंह, बबलू, महेश आदि लोगों ने सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। खंड विकास अधिकारी बिचपुरी अरुण कुमार ने बताया है कि मामला संज्ञान में है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 05:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: मघटई में खाद के गड्ढों में मिट्टी डालकर कब्जे का प्रयास, शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई #CityStates #Agra #LandEncroachment #GovernmentPropertyDispute #MaghataiVillage #ComplaintIgnored #AdministrativeNegligence #SubahSamachar