Saharanpur News: गोकशी और नशा तस्करी के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोला

बेहट। गोकशी और नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रायेपुर के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को गांव में बुलाई गई पंचायत में इसे लेकर चर्चा हुई और तय हुआ कि गोकशी और नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए मिलकर काम किया जाएगा। बता दें, कि थाना मिर्जापुर क्षेत्र का गांव रायेपुर गोवंश की तस्करी, गोकशी और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए चर्चाओं में है। इसको लेकर गांव में आयोजित पंचायत में पूर्व प्रधान राव अब्दुल कादिर ने कहा कि गांव में नशीले पदार्थों की तस्करी और गोकशी बड़े पैमाने पर हो रही है। गांव वालों को मिलकर इसे रोकना होगा। यदि गोकशी और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल लोग समझाने के बाद भी नहीं मानते तो उनके खिलाफ सभी एकजुट होकर काम करेंगे। राव खुशनूद ने कहा कि स्मैक समेत अन्य नशीले पदार्थों से युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंस रही है। गोकशी से समाज बदनाम हो रहा है। इसे रोकने के लिए हम सभी को बीड़ा उठाना होगा। बैठक में नौशाद, इरफान, बहार अहमद, सगीर ठेकेदार, शुभान कुरैशी, भूरा, नाजिम, रमेश, मेहर सिंह, संजय, सुरेश आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: गोकशी और नशा तस्करी के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोला #VillagersOpenFrontAgainstCowSlaughterAndDrugSmuggling #SubahSamachar