Jind News: ब
जींद। पटियाला चौक पर स्कूटी ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा पलट गई और उसमें सवार 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने परिजनों के साथ रेलवे स्टेशन से घर आ रहा था। पुलिस ने अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिला के गांव बलईमऊ हाल आबाद श्याम नगर निवासी अरविंद ने पुलिस एफआईआर में बताया कि 24 सितंबर रात 11:30 बजे वह अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ दिल्ली से लौट रहा था। जींद पहुंचने पर घर आने के लिए रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा में सवार हुए। पटियाला चौक के पास एक तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा पलट गई और उसका आठ वर्षीय बेटा राज नीचे दब गया। उसे तुरंत निकाला और नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 25 सितंबर को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को अपने पैतृक गांव ले गए। ------------घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।-जोगेंद्र सिंह, जांच अधिकारी, शहर थाना पुलिस जींद।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:14 IST
Jind News: ब #News #Jind #PatialaChowk #UttarPradesh #Raebareli #Balaimau #ShyamNagar #Delhi #RailwayStation #RoadAccident #E-rickshawAccident #ChildDeath #PoliceInvestigation #FirLodged #HitAndRun #PublicSafety #CctvFootage #SubahSamachar