महेंद्रगढ़: ग्रामीणों की पंचायत, एक सप्ताह में गुरुकुल को बंद कराने की उठाई मांग, आंदोलन की चेतावनी

महेंद्रगढ़ क्षेत्र के बहुचर्चित गुरुकुल संचालक द्वारा महिला के यौन उत्पीड़न मामले में शनिवार को ग्रामीणों ने पंचायत का आयोजन कर एक सप्ताह के समय में गुरुकुल को बंद करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी यदि एक सप्ताह में प्रशासन व पुलिस ने गुरुकुल को बंद नहीं किया तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। शनिवार को ग्रामीणों ने बाबा जयराम दास धाम के मुख्य द्वार के सामने आयोजित पंचायत में कहा कि इस प्रकरण में गांव पाली की छवि खराब हुई है। एक सप्ताह के समय में गुरुकुल के सभी सात बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया जाए। इसके अलावा गुरुकुल की गोशाला के गोवंशों को सुरक्षित तरीके से अन्य गोशालाओं में भिजवाया जाए। पंचायत की अध्यक्षता पूर्व सरपंच मलखान सिंह ने की। सरपंच देशराज फौजी, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह, विष्णु तंवर, कप्तान शेर सिंह, मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह, विनोद तंवर पाली, रामबीर सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। बता दें कि आरोपी गुरुकुल संचालक कमलकांत को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उपमंडल अधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार नवजीत कौर व सदर थाना प्रभारी मूलचंद दल बल सहित पहुंचे। ग्रामीणों ने तहसीलदार को एसडीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में लिखा कि यह गुरुकुल 23 अक्तूबर 2018 से चल रहा है। आरोप है कि गुरुकुल संचालक कमलकांत द्वारा बहुत से असामाजिक कार्य व गैर कानूनी कार्य किए जाते हैं। संचालक ने स्वयं अपने यू ट्यूब चैनल पर इस तरह के अनेक आरोपों को स्वीकार भी किया है। इस तरह की सोच रखने वाले लोग समाज व गांव के लिए खतरा हैं। ग्राम पंचायत व बाबा जयरामदास मंदिर कमेटी प्रशासन व पुलिस से मांग करती है कि गुरुकुल को जल्द हटाया जाए। संचालक व कमेटी पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। सदर थाना प्रभारी मूलचंद ने बताया कि मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है। तहसीलदार नवजीत कौर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस जांच कर रही है। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांगों पर शीघ्रता से विचार कर आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी। बच्चों को परिजनों को सौंपने से पूर्व हो मेडिकल जांच ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों को उनके परिजनों से सौंपने से पूर्व उनकी मेडिकल जांच कराई जाए। ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन से बार-बार शीघ्रता से जांच पूरी कराने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन एवं पुलिस द्वारा इस प्रकरण में जांच के दौरान ढुलमुल रवैया अपना हुआ है। गुरुकुल द्वारा बाबा जयरामदास की पावन धरा को कलंकित करने का काम किया गया है। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है बाबा जयरामदास धाम गुरुकुल में हुई यह घटना शर्मनाक है। गुरुकुल के संचालन के लिए वर्ष 2018 में ग्रामीणों ने भूमि उपलब्ध कराई थी, लेकिन गुरुकुल में आस्था के नाम पर संचालक कमलकांत व अन्य पदाधिकारियों द्वारा लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। गांव की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, जिसे ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर जल्द ही यह सारी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे। गायों को भेजा जाए सुरक्षित गोशालाओं में ग्रामीणों ने कहा कि इस समय गोशाला में 30 से अधिक गोवंश हैं। पिछले दस दिनों से इनके समक्ष चारे का संकट बना हुआ है। प्रशासन जल्द ही इन गोवंशों को सुरक्षित गोशालाओं में पहुंचाने का काम करे। इसके लिए ग्रामीण प्रशासन के हर संभव सहयोग को तैयार हैं। दवाओं के सैंपल भरवाकर कब्जे में लिया जाए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गुरुकुल में रखीं दवाओं के सैंपल भरवाकर इसकी जांच कराई जाए। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त करते हुए यहां पर प्रतिबंधित दवाओं का भी प्रयोग किया जा रहा है। कैंसर रोगियों को ठीक करने के नाम पर लोगों से भारी पैसा भी संचालक द्वारा वसूल किया गया है। बाबा जयरामदास की पावन भूमि पर इस तरह की गतिविधियों को ग्रामीण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महेंद्रगढ़: ग्रामीणों की पंचायत, एक सप्ताह में गुरुकुल को बंद कराने की उठाई मांग, आंदोलन की चेतावनी #CityStates #Mahendragarh/narnaul #Haryana #HaryanaNews #MahendragarhNews #GramPanchayat #GurukulMatter #PaliGurukulMahendragarh #SubahSamachar