Meerut News: खेत की भूमि पर जाने से रोक रहे ग्रामीण
दौराला। पल्लवपुरम फेस प्रथम निवासी अक्षय कुमार ने रुहासा गांव निवासी कुछ ग्रामीणों पर खेत की भूमि पर जाने से रोकने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर भूमि की पैमाइश कराकर निशान लगाने की मांग की है। अक्षय ने बताया कि वह मूलरूप से रुहासा गांव का रहने वाला है और वर्तमान में पल्लवपुरम में रह रहा है। उसकी गांव में भूमि है। आरोप है कि जब वह अपनी भूमि पर जाता है तो कुछ ग्रामीण उसे रोक देते हैं और गाली गलौज कर मारपीट का प्रयास करते हैं। जबकि, वह अपनी भूमि की पैमाइश कराकर निशान लगवाना चाहता है। पीड़ित ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश करने व निशान लगवाने की मांग की। तहसीलदार ने पीड़ित को आश्वासन दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 18:07 IST
Meerut News: खेत की भूमि पर जाने से रोक रहे ग्रामीण #VillagersAreBeingPreventedFromGoingToFarmland #SubahSamachar
