Kaithal News: घाट नहीं बनने से ग्रामीणों में रोष

राजौंद। गांव बीर बांगड़ा के पास नहर के पुल पर पशुओं को पानी पिलाने के लिए घाट का निर्माण न होने से ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया है। ग्रामीणों ने कहा कि नहर को पक्का किया लगभग एक वर्ष से भी ज्यादा हो चुका है। लेकिन नहर के पुल पर बने घाट को नहीं बनाया जा रहा। जिससे पशुओं को पानी पिलाते समय कई पशु घायल हो चुके हैं। बार-बार संबंधित विभाग को कहने के बावजूद भी कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। इस बारे ग्रामीण रिंकू कुलदीप शमशेर नरेश राजेश रामकुमार ने कहा कि गांव में स्वच्छ पानी न होने के कारण पशुओं को पानी पिलाने के लिए नहर पर लेकर जाना पड़ता है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: घाट नहीं बनने से ग्रामीणों में रोष #VillagersAreAngryOverTheNon-constructionOfTheGhat. #SubahSamachar