ढिकौली में चोरी की घटनाओं पर ग्रामीणों में रोष
- बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए गांव वालों ने बैठक कीसंवाद न्यूज एजेंसीमवाना। गांव ढिकौली में दो घरों में हुई चोरियों के संबंध में नया शिव मंदिर परिसर में गांव वालों की बैठक में चोरी की घटनाओं को रोकने पर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने नगर पालिका से स्ट्रीट लाइट की कमी दूर करने और पुलिस से गश्त बढ़ाए जाने आदि की मांग की गई। सब्जी, फेरी और कबाड़ी वालों के प्रवेश पर कुछ समय के लिए पूर्ण रोक लगाने का निर्णय लिया। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में सुभाष और बंटी के घरों में बदमाशों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे ग्रामीणों में गहरा रोष है। बैठक में नगर पालिका से गांव में स्ट्रीट लाइट की कमी दूर कराने, गांव में लगे नगर पालिका के कैमरों को पुनः चालू कराने और आवश्यकता अनुसार नए कैमरे लगवाए जाने, गांव की सफाई व्यवस्था में सुधार किए जाने, रात के समय सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने, ग्रामीणों को स्वयंसेवी तौर पर रात में पहरा लगाने की अनुमति दिए जाने, गांव में संदेह के आधार पर सब्जी, फेरी और कबाड़ी वालों के प्रवेश पर कुछ समय के लिए पूर्ण रोक लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजेंद्र चौहान, हरिराम सिंह, राज सिंह, विनोद चौहान, शनि प्रताप, पंकज चौहान, राजा चौहान, चिराग चौहान, कुक्की चौहान, ऋषभ, हिमांशु, रोहित, राहुल, भोले, अजय, रमन, चेतन, अतुल, अजय एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:23 IST
ढिकौली में चोरी की घटनाओं पर ग्रामीणों में रोष #VillagersAreAngryOverIncidentsOfTheftInDhikoli #SubahSamachar