Hapur News: लुहारी में कटखना बंदर न पकड़े जाने से ग्रामीणों में रोष
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में बंदर का आंतक लगातार बढ़ रहा है। जो पिछले चार दिनों से रोजाना किसी न किसी पर हमला कर घायल कर रहा है। बंदर का डर ग्रामीणों में इतना बढ़ गया है कि बच्चों को घरों से बाहर भेजने से भी डर रहे हैं। वहीं, जल्द से जल्द बंदर को पकड़ने की मांग की है। शनिवार को भी बंदर ने दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया।गांव में बुधवार से कटखने बंदर का आतंक छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को भी बंदर का आतंक जारी रहा। जिसने आश्रम में सो रहे महंत चेतन गिरि महाराज के हाथ पर काट लिया। इसके अलावा गांव में सामान खरीदने के लिए जा रहे रहीशुद्दीन को भी घायल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हमला करने के बाद बंदर वहां से भाग जाता है। ग्रामीणां ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका। वहीं, लगातार स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से बंदर को पकड़वाकर आतंक से निजात दिलाने की मांग की जा रही है। लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो पा रही। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। इतना ही नहीं, ग्रामीण घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। एसडीएम श्रीराम का कहना है कि वन विभाग को बंदर को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया है। दोबारा आदेशित कर बंदर को जल्द पकड़वाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:55 IST
Hapur News: लुहारी में कटखना बंदर न पकड़े जाने से ग्रामीणों में रोष #Hpr #SubahSamachar
