Bijapur Accident: फूतकेल में ग्रामीण की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम फूतकेल में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के ही निवासी धरमा सोयाम उम्र 60 वर्ष पिता बुच्चा की 3–4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जांच उपरांत विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। इधर, ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 07:10 IST
Bijapur Accident: फूतकेल में ग्रामीण की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Bijapur #BijapurLatestNews #BijapurHindiNews #BijapurChhattisgarh #SubahSamachar
