हिमाचल प्रदेश: मंत्री विक्रमादित्य सिंह बोले- हमारे प्यार को कमजोरी समझें, अड़ंगा डालने वालों को बख्शेंगे नहीं
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की ओर से अफसरों पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान मचा है। विक्रमादित्य सिंह अपने बयान पर अडिग हैं। शुक्रवार को विक्रमादित्य ने कहा कि हम सबसे विनम्रता में बात करने पर विश्वास रखते हैं। अगर बिना मतलब से कोई अड़ंगा डालेगा और प्रॉब्लम क्रिएट करेगा, प्रदेश हित में उसे बख्शा नहीं जाएगा। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। हमारा स्वभाव रहा है कि बात विनम्रता से की जाए। अगर कोई व्यक्ति हमारे प्यार को कमजोरी समझने की गुस्ताखी करने की कोशिश करेगा, उसे सहन नहीं किया जाएगा। मंत्री के इस बयान से हिमाचल की राजनीति में फिर हलचल मच गई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं। उनके शिमला लौटने पर ही इस पूरे मामले में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। प्रदेश कैबिनेट की बैठक 19 जनवरी को होगी। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य पहले ही कह चुके हैं कि अगर मुख्यमंत्री इस बारे में पूछेंगे, उन्हें इस बारे में बताया जाएगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कैबिनेट के एजेंडे के अलावा इस मामले में चर्चा हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 19:23 IST
हिमाचल प्रदेश: मंत्री विक्रमादित्य सिंह बोले- हमारे प्यार को कमजोरी समझें, अड़ंगा डालने वालों को बख्शेंगे नहीं #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #VikramadityaSinghLoveAsWeakness #VikramadityaSingh #VikramadityaSinghControversy #ControversyOnVikramadityaSingh #VikramadityaSinghCommentsOnBureaucrats #UpBiharIasIps #RohitThakur #SubahSamachar
