Vikramaditya Singh Amreen Kaur Wedding News: हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रचाई दूसरी शादी
Vikramaditya Singh Amreen Kaur Wedding News: हिमाचल प्रदेश के मंत्री और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने 22 सितंबर 2025 को डॉ. अमरीन कौर से चंडीगढ़ में दूसरी शादी की। यह शादी चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाजों के अनुसार हुई, जिसमें करीबी परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए। शादी समारोह बेहद शाही और पारंपरिक अंदाज में संपन्न हुआ। इसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए मेहमानों के साथ-साथ देशभर की राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने शिरकत की। बता दें कि, बुशहर राजघराने के वारिस विक्रमादित्य सिंह दूसरी बार वैवाहिक बंधन में बंधे हैं। विक्रमादित्य की पहली शादी 8 मार्च 2019 को राजस्थान की सुदर्शना सिंह से हुई थी, लेकिन 2020 में उनका तलाक हो गया। अब उन्होंने दूसरी शादी चंडीगढ़ निवासी डाॅ. अमरीन कौर से की है। डॉ. अमरीन सेखों के पास अंग्रेजी और मनोविज्ञान में दोहरी मास्टर डिग्री है और उन्होंने मनोविज्ञान में पीएचडी भी की है। डॉ. अमरीन सेखों पंजाब यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर काम रह रही हैं। बताया जा रहा है कि डॉ. सेखों विक्रमादित्य सिंह की पुरानी दोस्त हैं। वह करीब 35 साल की हैं और उनकी यह पहली शादी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 17:51 IST
Vikramaditya Singh Amreen Kaur Wedding News: हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रचाई दूसरी शादी #IndiaNews #National #VikramadityaSinghAmreenSekhonLoveStory #VikramadityaSinghWedding2025 #VikramadityaSinghWeddingVideo #AmreenSekhonWedding #VikramadityaSinghOnAap #VikramadityaSingh #VikramadityaSinghWifeName #VikramadityaSinghSecondWife #VikramadityaSinghCongressLeader #VikramadityaSinghWife #SubahSamachar