विकास की बात: मेरठ में आवास विकास की नई टाउनशिप की तैयारियां तेज, जल्द होगी भूमि की खरीद
आवास एवं विकास परिषद बीस साल बाद नई टाउनशिप ला रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे और बिजली बंबा बाईपास के बीच दस गांवों की जमीन पर यह टाउनशिप विकसित होगी। करीब 1500 एकड़ भूमि में 2000 करोड़ रुपये से योजना विकसित होगी। अब इसके लिए जमीन अधिग्रहण शुरू होगा। अफसरों के मुताबिक किसानों को जमीन की दोगुनी कीमत दी जाएगी। जागृति विहार एक्सटेंशन योजना के 20 साल बाद आवास विकास कोई योजना ला रहा है। चंदसारा, जुर्रानपुर, शाकरपुर, बाजौट, जाहिदपुर, ततीना सानी, सलेमपुर, गगोल, नरहेड़ा, ढिकौली गांव की 1500 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 14:04 IST
विकास की बात: मेरठ में आवास विकास की नई टाउनशिप की तैयारियां तेज, जल्द होगी भूमि की खरीद #CityStates #Meerut #AccommodationFacilityInMeerut #UttarPradeshNews #CityNews #UpNews #SubahSamachar