'जन नायकन' पर मद्रास HC का फैसला सुरक्षित, 'धुरंधर 2' का उदाहरण, प्राइम वीडियो की 'धमकी'; दी गईं ये दलीलें

'इन्तहा हो गई इंतजार की', यहगाना इन दिनों फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज डेट पर सटीक बैठ रहा है। अभिनय की दुनिया से राजनीति में सक्रिय हो चुके विजय थलापति की बतौर एक्टर इस आखिरी फिल्म का उनके फैंस और दर्शक पलक पावड़े बिछाए इंतजार कर रहे हैं और रिलीज डेट है कि उसका कुछ अता-पता ही नहीं चल पा रहा। मामला सेंसर सर्टिफिकेट पर अटका हुआ है। फिल्म के मेकर्स और सेंसर बोर्ड आमने-सामने हैं। बात मद्रास हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है। मगर, रिलीज डेट नहीं मिल सकी। आज 20 जनवरी को इसे लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। फिल्म कब रिलीज होगी, यह तो समय ही बताएगा। मगर, अब तक इस केस में क्या-क्या हुआ पढ़िए इस रिपोर्ट में

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'जन नायकन' पर मद्रास HC का फैसला सुरक्षित, 'धुरंधर 2' का उदाहरण, प्राइम वीडियो की 'धमकी'; दी गईं ये दलीलें #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #विजय #विजयथलापति #जननायकन #मद्रासहाईकोर्ट #JanaNayaganMovieRelease #JanaNayaganCourtHearing #SubahSamachar