Vijay Hazare Trophy Live: किंग कोहली शतक के करीब; हिटमैन का भी तूफान, सिक्किम के खिलाफ 94 गेंद में बनाए 155 रन

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुधवार, 24 दिसंबर का दिन खास बन गया है। टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आ रहे हैं। दोनों दिग्गज विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में अपनी-अपनी टीमों के लिए मैदान पर उतरे हैं और बल्ले से जलवा बिखेरा है। विराट कोहली दिल्ली की ओर से आंध्र प्रदेश के खिलाफ अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा मुंबई की जर्सी में सिक्किम के खिलाफ तूफानी शतक जड़ चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 10:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vijay Hazare Trophy Live: किंग कोहली शतक के करीब; हिटमैन का भी तूफान, सिक्किम के खिलाफ 94 गेंद में बनाए 155 रन #CricketNews #International #VijayHazareTrophyLive #ViratKohliDomesticCricket #RohitSharmaMumbaiMatch #DelhiVsAndhraPradesh #MumbaiVsSikkim #BcciDomesticRule #VijayHazareTrophyUpdates #IndianCricketNews #SubahSamachar