Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और मध्य प्रदेश क्वार्टर फाइनल में, नेट रन रेट से चूका बड़ौदा; एक रन से जीता पंजाब
विदर्भ और मध्य प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी घरेलू वनडे टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। चंडीगढ़ के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बावजूद बड़ौदा की टीम नेट रन रेट के कारण अंतिम आठ में क्वालिफाई करने से चूक गई है। एक अन्य मैच में पंजाब ने मुंबई को एक रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की है। आइए जानते हैं विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को खेले गए मैचों के नतीजे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:20 IST
Vijay Hazare Trophy: विदर्भ और मध्य प्रदेश क्वार्टर फाइनल में, नेट रन रेट से चूका बड़ौदा; एक रन से जीता पंजाब #CricketNews #National #VijayHazareTrophy #VijayHazareTrophyHighlights #VijayHazareTrophyRoundUp #BarodaVsChandigarh #MumbaiVsPunjab #SubahSamachar
