Hisar News: विज बोले-राहुल गांधी के खून में भारत तोड़ो, कांग्रेस को सलाह-टी शर्ट को नेशनल यूनीफॉर्म घोषित कर लें

हिसार। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का भारत जोड़ो से कोई ताल्लुक नहीं है। इनके खून में भारत तोड़ो है। जब हिंदुस्तान आजाद हुआ तो कांग्रेस और गांधी परिवार ने दो टुकड़े करवा दिए। वर्ष1984 में सिखों के कत्ले आम किए गए। यह कहना है प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज का। लघु सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जनपरिवाद समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि जिस दिन यात्रा शुरू की थी तो राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि बस 145 दिन और। उसके साथ उन्होंने जली हुई निक्कर की फोटो लगाई थी। यानी 145 दिन बाद क्या कांग्रेस हिंदुस्तान में आग लगा देगी ये तो संकल्प लेकर निकले हैं। अब सर्दी में टी-शर्ट डालकर, काली सफेद दाढ़ी करके घुमा रहे हैं। कांग्रेस बताना चाहती है कि राहुल अब बच्चा नहीं रहा, बड़ा हो गया है। मेकअप करने से कोई बड़ा नहीं होता। कांग्रेस के सभी नेताओं को भी उनके साथ आधी बाजू की टी-शर्ट में घूमना चाहिए। टी-शर्ट को कांग्रेस की नेशनल यूनिफॉर्म घोषित करनी चाहिए। जो नेता या कार्यकर्ता टी-शर्ट न डाले उसे बाहर करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सरकार की कार्य शैली पर बोलने की आदत है और वह बेवजह बोलते रहते हैं। सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर मशीनों की जांच के आदेशगृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के साथ लगते राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा जाएगा। जिससे राज्य के साथ लगती सीमा के स्थानों में लिंगानुपात की जांच को रोका जा सके, लिंगानुपात में सुधार किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि जितनी भी प्रदेश में अल्ट्रासाउंड की मशीनें लगी हुई हैं, उन सभी का निरीक्षण किया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: विज बोले-राहुल गांधी के खून में भारत तोड़ो, कांग्रेस को सलाह-टी शर्ट को नेशनल यूनीफॉर्म घोषित कर लें #Congress #AnilVij #CivicIssue #SubahSamachar