Kaithal News: फंड के अभाव में विद्या वाहिनी बस सेवा बंद
कैथल। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से छात्राओं के लिए करीब ढाई साल पहले शुरू की गई बस सेवा बंद होने से छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। छात्राओं के लिए इन बसों की व्यवस्था जिला रेडक्राॅस सोसाइटी की ओर से करवाई गई थी, लेकिन फंड के अभाव में यह बंद हो गई। अब छात्राओं को पैदल ही बस स्टैंड से शिक्षण संस्थानों तक आना-जाना पड़ रहा है या फिर ऑटो में रोजाना ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ते हैं।गौरतलब है कि कोरोना महामारी के समय में इस बस सेवा को छात्राओं के लिए निशुल्क शुरू किया गया था। शहर में आरकेएसडी काॅलेज, आईजी काॅलेज, जाट काॅलेज और सरकारी आईटीआई है। यहां करीब तीन हजार छात्राएं इन बसों में सफर करती थीं। सरकारी काॅलेज बस स्टैंड से करीब छह किलोमीटर दूर गांव जगदीशपुरा में स्थित है। यहां पर सबसे अधिक छात्राओं का आवागमन में परेशानी होती है। आईटीआई भी बस स्टैंड से लगभग चार किलोमीटर की दूरी है। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रामजी लाल ने बताया कि अभी फिलहाल विद्या वाहिनी की जगह पर रोडवेज की बसों का संचालन हो रहा है। यदि सरकार की ओर से विद्या वाहिनी बस का संचालन करने के लिए कुछ आदेश आएंगे तो बस सेवा को फिर से शुरू करने की कवायद की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:48 IST
Kaithal News: फंड के अभाव में विद्या वाहिनी बस सेवा बंद #VidyaVahiniBusServiceClosedDueToLackOfFunds #SubahSamachar