Bareilly News: किड्स ग्रुप में विदुषी प्रथम, आराध्या को दूसरा स्थान

संगम कला समूह की गायन प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने बिखेरा सुरों का जादूबरेली। संगम कला समूह बरेली चैप्टर की ओर से रविवार को माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के सहयोग से गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पांच से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए किड्स ग्रुप, 13 से 19 वर्ष के किशोरों के लिए टीनएजर्स ग्रुप, 20 से 35 वर्ष के युवाओं के लिए यंगस्टर्स ग्रुप और 36 से 55 वर्ष के लोगों के लिए एडल्ट्स ग्रुप बनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल के निर्देशन में निर्णायक मंडल के स्वागत के साथ हुआ। किड्स ग्रुप में विदुषी श्रीवास्तव ने प्रथम, आराध्या शर्मा ने द्वितीय और श्रीकंठ शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीनएजर्स ग्रुप में विवान सक्सेना पहले, अर्णव कन्नोजिया दूसरे और स्वस्ति श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। यंगस्टर्स ग्रुप की श्रेणी में अर्पित रस्तोगी ने प्रथम स्थान हासिल। चंद्रेश और ज्योत्सना पुथिया क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। एडल्ट्स ग्रुप में किरन बिष्ट विजेता बनीं। स्वदेश बाबू को द्वितीय और अवनीश पांडे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा के दौरान सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र दिए गए। विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ओमपाल, संगम कला ग्रुप बरेली चैप्टर के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत पांडे, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राहुल यदुवंशी और सचिव डॉ. अवनीश यादव शामिल रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: किड्स ग्रुप में विदुषी प्रथम, आराध्या को दूसरा स्थान #VidushiStoodFirstInKidsGroup #AaradhyaStoodSecond. #SubahSamachar