MP News: विदिशा में बच्चियों से छेड़खानी, पुलिस ने आरोपी हलीम को किया गिरफ्तार, बाजार में निकाला जुलूस
विदिशा जिले की त्योंदा तहसील के अंतर्गत आने वाले बागरोद थाने में नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया। पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी हलीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का बीच बाजार में जुलूस निकाला। इस संबंध में जिले के एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि त्योंदा तहसील के अंतर्गत आने वाले बागरोद चौराहे के पास एक स्कूल से शिकायत दर्ज हुई। प्राचार्य की शिकायत पर हलीम नामक युवक द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों के साथ छेड़खानी की गई। उन्हें अश्लील इशारे किए गए थे। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। साथ ही जो भी कठोर कार्रवाई होगी वह की जाएगी। ये भी पढ़ें-इंटरनेशनल चीता दिवस:कूनो नेशनल पार्क में तीन चीतों को छोड़ेंगे CM मोहन यादव,पार्क में हैं कुल 29 चीते
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 09:56 IST
MP News: विदिशा में बच्चियों से छेड़खानी, पुलिस ने आरोपी हलीम को किया गिरफ्तार, बाजार में निकाला जुलूस #CityStates #Vidisha #MadhyaPradesh #VidishaMolestationCase #MolestationOfMinorGirls #AccusedHalimArrested #VidishaPolice #SubahSamachar
