लुधियाना में ज्वेलरी की दुकान पर युवकों का हमला, तोड़-फोड़ कर मालिक की चेन लूटी
लुधियाना के काकोवाल रोड की मशहूर ज्वेलरी धीर दी हट्टी दुकान पर वीरवार की दोपहर को कुछ युवकों ने हमला कर दिया। दुकान में तोड़-फोड़ की गई और काफी सामान क्षतिग्रस्त किया गया। दुकान पर हमला करने वालों ने दुकान के बाहर से ही तोड़-फोड़ शुरू कर दी थी। दुकान के अंदर बैठे मालिक के साथ मारपीट की और बुजुर्ग व्यक्ति की सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। दो युवकों के साथ दुकान मालिक की मामूली बात को लेकर बहस हुई थी। मगर कुछ समय बाद उक्त युवक अपने साथियों के साथ आए। सारी वारदात बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। धीर दी हट्टी के मालिक ने मोहिंदरपाल धीर ने बताया कि पहले कुछ युवक दुकान पर कुछ सामान देखने आए थे। सामान उनके पास था नहीं तो उन्होंने उन्हें मना कर दिया। इसी बात को लेकर युवकों के साथ कहासुनी हो गई। कुछ समय बाद उक्त युवक अपने साथियों के साथ दुकान पर आए और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने दुकान मालिक और उनके बेटे अजय धीर को घायल कर दिया।मोहिंदरपाल ने कहा कि खौफनाक वारदात की तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। जांच अधिकारी एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत आई है। जांच शुरू की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 16:13 IST
लुधियाना में ज्वेलरी की दुकान पर युवकों का हमला, तोड़-फोड़ कर मालिक की चेन लूटी #SubahSamachar
