अंबाला में रंजिश में युवक पर चाकू से हमला

अंबाला शहर के कमल विहार में युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल की पहचान पंजाब के सरहिंद निवासी 19 वर्षीय दीपांशु के रूप में हुई है। दीपांशु अपनी रिश्तेदारी में मोती नगर आया हुआ था। शनिवार को वह अपने छोटे भाई हर्ष और हिमांशु के साथ कमल विहार में पैदल जा रहे थे, इसी दौरान कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया । युवकों को देखकर हिमांशु ने किसी तरह अपनी जान बचाई । दीपांशु पर युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। दीपांशु के पेट और बाजू में कई वार किए। डायल 112 की मदद से दीपांशु को सिटी के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे म सादोपुर रेफर कर दिया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार दीपांशु की पुरानी रंजिश के चलते ही उस पर हमला किया गया है वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 12:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंबाला में रंजिश में युवक पर चाकू से हमला #SubahSamachar