Almora: सिरफिरे ने तोड़ीं गाड़ियां, दंपती पर हथियार से वार; बीच-बचाव करने आई बुजुर्ग महिला पर भी किया हमला
अल्मोड़ा जिले के ग्राम मैचोड़ में एक सिरफिरे युवक ने अकारण पहले सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। जब दंपती ने इसका विरोध किया तो दोनों को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसने बीच-बचाव करने आई एक बुजुर्ग महिला के सिर पर वार कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया। एक गंभीर घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। मैचोड़ निवासी महिला कृष्णा मेहता ने बताया कि एक अक्तूबर को उनके पति सुनील मेहता ने सड़क के पास गाड़ी को पार्क किया था। रात में ग्राम प्रधान भारती मेहता का फोन आया कि गांव का योगेश मेहता उनके और जिला पंचायत सदस्य प्रदीप मेहता के वाहन के शीशे तोड़ रहा है। सूचना के बाद जब सुनील और कृष्णा विरोध करने पहुंचे तो आरोपी योगेश ने उनको गाली देनी शुरू कर दी। फिर उसने अपने हाथ में मौजूद धारदार हथियार से सुनील मेहता के सिर पर हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। उसके हमले में महिला कृष्णा मेहता के हाथ में भी गंभीर चोट आई है। इस दौरान 65 वर्षीय कमला देवी बीच-बचाव में आई तो सिर फिरे ने उनके सिर पर भी हमला कर दिया। किसी तरह ग्रामीणों ने तीनों घायलों को बेस अस्पताल पहुंचाया। यहां सुनील मेहता को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। बुजुर्ग महिला के सिर में पांच टांके आए हैं। कृष्णा मेहता के हाथ में भी गंभीर चोट आई है। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि तोड़-फोड़ और मारपीट के मामले में योगेश मेहता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 15:39 IST
Almora: सिरफिरे ने तोड़ीं गाड़ियां, दंपती पर हथियार से वार; बीच-बचाव करने आई बुजुर्ग महिला पर भी किया हमला #SubahSamachar