टेक्नोजियन वर्ल्ड कप 9.0 में 60 से अधिक देशों के युवा ले रहे हिस्सा

नोएडा स्टेडियम में शनिवार से टेक्नोजियन वर्ल्ड कप 9.0 का आगाज हुआ। इसमें 60 से अधिक देशों के युवा ले रहे हैं। इस तीन दिवसीय वैश्विक टेक-स्पोर्ट्स महाकुंभ में दुनिया भर के युवा इनोवेटर्स, पॉलिसी मेकर्स और टेक्नोलॉजी लीडर्स एक साथ नजर आएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


टेक्नोजियन वर्ल्ड कप 9.0 में 60 से अधिक देशों के युवा ले रहे हिस्सा #SubahSamachar