CG Video: छेरछेरा लोकपर्व में गुंडागर्दी, पिकनिक मना रहे युवक-युवतियों से मारपीट; सामने आया वीडियो

पेंड्रा थाना क्षेत्र के बंधी गांव में छेरछेरा पर्व के दौरान पिकनिक मना रहे युवक-युवतियों पर शराब के नशे में धुत युवकों ने डंडे और चापर से हमला कर दिया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, पेंड्रा के डॉ भंवर सिंह पोर्ते कॉलेज अमरपुर में अध्ययनरत विवेक साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की बहन दिव्या साहू अपनी सहेलियों के साथ ग्राम बंधी स्थित पानी टंकी के पास छेरछेरा पर्व मना रही थी। शाम करीब 4 बजे दुर्गेश साहू शराब के नशे में वहां पहुंचा और महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। विरोध करने पर दुर्गेश ने अपने साथियों सुधांशु दुबे, मोटू राठौर, सूर्यांश साहू और दो अन्य को बुलाया। आरोप है कि सभी आरोपी कार से मौके पर पहुंचे और बांस के डंडे व चापर से मारपीट शुरू कर दी। हमले में विवेक साहू के बाएं हाथ की कलाई और सिर में चोट आई है। उसके दोस्त अश्वनी केंवट, आदित्य चौधरी, अंकुश केंवट, जनक केंवट, अमन केंवट और जलेश केंवट को भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के दौरान श्रेयस पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की भूमिका की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की बात कह रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


CG Video: छेरछेरा लोकपर्व में गुंडागर्दी, पिकनिक मना रहे युवक-युवतियों से मारपीट; सामने आया वीडियो #SubahSamachar