VIDEO : वक्फ बोर्ड के विरोध में हो रही सभा में शामिल होना चाहते थे यति नरसिंहानंद, पुलिस ने किया नजरबंद

डासना देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद और उनके समर्थकों को वेव सिटी और मसूरी थाना पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। यति नरसिंहानंद ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम समुदाय की वक्फ बोर्ड के विरोध में हो रही सभा में शामिल होने की घोषणा की। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें डासना देवी मंदिर में और उनके कुछ समर्थकों को घरों में नजरबंद कर लिया है। डासना देवी मंदिर की प्रवक्ता उदिता त्यागी ने बताया कि जमीयत उलेमा ए हिंद के सदर मौलाना अरशद मदनी के आह्वान पर हजारों लोग जंतर-मंतर पर शामिल होने के लिए निकले, इन्हें पुलिस ने नहीं रोका गया। इस सभा का विरोध करने वाले यति नरसिंहानंद और उनके समर्थकों के आवासों पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


वक्फ बोर्ड के विरोध में हो रही सभा में शामिल होना चाहते थे यति नरसिंहानंद, पुलिस ने किया नजरबंद #SubahSamachar