जालंधर में नशा तस्कर लड्डू के घर पर चला पीला पंजा
जालंधर के थाना आठ के अंतर्गत आते हरदयाल नगर में मशहूर नशा तस्कर विजय कुमार उर्फ लड्डू के घर पर नगर निगम और पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पीला पंजा चला दिया। घर की इलीगल कंस्ट्रक्शन को लेकर नगर निगम द्वारा पहले से ही विजय कुमार उर्फ लड्डू के खिलाफ नोटिस जारी किया था। लेकिन कोई स्पष्ट जवाब न मिलने पर नगर निगम ने पुलिस पार्टी के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया। जॉइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि हरदयाल नगर में रहने वाले नशा तस्कर लड्डू के खिलाफ पहले से ही नशा तस्करी के 20 मामले दर्ज है। उन्होंने कहा कि लड्डू ने नशा तस्करी के पैसे से घर में इलीगल कंस्ट्रक्शन की हुई थी। जिसको लेकर नगर निगम द्वारा पहले से ही उसको नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन स्पष्ट जवाब न मिलने पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई करने को लेकर पुलिस सुरक्षा मांगी थी। जिसके चलते उनके द्वारा सुरक्षा देकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:12 IST
जालंधर में नशा तस्कर लड्डू के घर पर चला पीला पंजा #SubahSamachar