रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने के लिए रेडिमेड कंक्रीट प्लांट का काम शुरू
औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने के लिए रेडिमेड कंक्रीट प्लांट का काम शुरू किया जा रहा है। इसकी कुछ मशीनें आ गई हैं। प्लांट से सरिया और अन्य सामान मुहैया कराया जाएगा। यूपीसीडा द्वारा दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन पर औद्योगिक क्षेत्र में ओवरब्रिज बनवाया जाएगा। आठ सौ मीटर लंबे और करीब 18 मीटर चौड़े इस ओवर ब्रिज पर 91 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके लिए बीते महीने रेलवे लाइन के दोनों तरफ से मिट्टी के सेंपल ले लिए गए हैं। ओवरब्रिज के निर्माण में हजारों टन सीमेंट, बजरी, बजरपुट, लोहा, सरिया आदि इस्तेमाल किया जाएगा। जिसके लिए औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे रेडीमेड कंक्रीट प्लांट बनाया जा रहा है। इस प्लांट में ही सरिया, एंगल, गार्डर आदि लाकर रखे जाएंगे। जिस निर्माण सामग्री की जरूरत पड़ती रहेगी, कार्यदायी संस्था के कर्मचारी उसी को आसानी से लेकर इस्तेमाल करते रहेंगे। इसके अलावा प्लांट में ही ओवरब्रिज का काम करने वाली मशीनों को रखा जाएगा। कार्यदायी संस्था के इंजीनियर अनिल कुमार ने बताया कि रेडिमेड कंक्रीट प्लांट तैयार किया जा रहा है। इसका सामान आ गया है। मशीनें आने से रह गई हैं। एक महीने में यह प्लांट तैयार हो जाएगा। इसके बाद ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:36 IST
रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने के लिए रेडिमेड कंक्रीट प्लांट का काम शुरू #SubahSamachar
