Video: यूं मिटा रहीं जिंदगी की सिलवटें, महंगाई में परिवार की जिम्मेदारी उठा रहीं नोएडा की ये महिला

नोएडा शहर की सड़कों और तंग गलियों के किनारे लगी छोटी-छोटी प्रेस की दुकानें आज सिर्फ कपड़ों की सिलवटें ही नहीं मिटा रहीं बल्कि महिलाओं के संघर्ष, आत्म सम्मान और आत्मनिर्भरता की कहानी भी वयां कर रही हैं। महंगाई के इस दौर में परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए ये महिलाएं रोज सुबह से शाम तक मेहनत करती हैं और अपने दम पर घर की जरूरतें पूरी कर रही हैं। ये महिलाएं कहती हैं कि पहले इस काम में हिटकिचाहट होती थी लेकिन अब आत्मसम्मान का अनुभव होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: यूं मिटा रहीं जिंदगी की सिलवटें, महंगाई में परिवार की जिम्मेदारी उठा रहीं नोएडा की ये महिला #SubahSamachar