छत्तीसगढ़ में पहाड़ों जैसी ठंड: गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्दी की दस्तक, तापमान में लगातार गिरावट दर्ज
मैकल पर्वत श्रृंखला की तराई में एक बार फिर कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। पिछले दिनों आए मौथा चक्रवात और उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के चलते इस इलाके में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अमरकंटक से लेकर गौरेला–पेंड्रा तक ठंड के बढ़ते असर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि आज भी पारा 10 डिग्री पर बना रहा। दिन के समय हल्की धूप राहत जरूर देती है, लेकिन सुबह और देर शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है।ठंड बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा परेशानी देखने को मिल रही है। दूरस्थ और जंगली इलाकों में रहने वाले लोग अलाव और चाय की चुस्की के सहारे ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, नगर क्षेत्रों में प्रशासन की उदासीनता भी साफ नजर आ रही है। गौरेला और पेंड्रा नगर पालिका सहित मरवाही नगर पंचायत की ओर से अब तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। हालात यह हैं कि गरीब और राहगीर लोग सड़कों किनारे कचरा या सूखी लकड़ियां जलाकर खुद ही ठंड से बचने की जुगत में हैं।इधर, ठंड बढ़ने के बावजूद सुबह की पाली में लगने वाले स्कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे छोटे बच्चों को ठिठुरन में स्कूल जाना पड़ रहा है।मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में जारी शीतलहर का असर आने वाले दिनों में और गहराएगा। विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह तक तापमान में और गिरावट हो सकती है व सर्दी का असर और तेज होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 08:50 IST
छत्तीसगढ़ में पहाड़ों जैसी ठंड: गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्दी की दस्तक, तापमान में लगातार गिरावट दर्ज #SubahSamachar
