VIDEO : बुलंदशहर में छात्राओं को मिले स्मार्ट मोबाइल तो खिल उठे उनके चेहरे

गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को सरकार से मिलने वाले निशुल्क स्मार्ट मोबाइल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा सिकंदराबाद से विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने छात्राओं को मोबाइल का वितरण किया। मोबाइल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डिजीटल सेवा योजना का उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल शिक्षा, तकनीकी उपकरणों की जानकारी प्रदान करना है। इससे उनकी शिक्षा को अधिक सरल और प्रभावी बनाया जा सके। सरकार की यह पहल शिक्षा के डिजीटलीकरण को बढ़ावा देगी। छात्राएं मिले मोबाइल का प्रयोग अपनी शिक्षा के लिए करें। प्राचार्य डा. अंशु बंसल ने बताया कि 2023-24 में उत्तीर्ण और वर्तमान में पंचम सेमेस्टर की सभी छात्राओं को द्वितीय चरण के मोबाइल वितरित किए गए। मोबाइल वितरण महाविद्यालय की नोडल अधिकारी पूर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में किया गया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सुशील कंसल और सचिव राकेश कंसल सरकार की इस योजना की सराहना की। साथ ही अतिथि विधायक समेत अन्य मौजूद सभी का धन्यवाद किया। वहीं, दूसरी ओर कॉलेज में सरोजिनी नायडू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अंग्रेजी विभाग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई। इसमें लगभग 40 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। छात्राओं ने उत्साह एवं उमंग के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए और सरोजिनी नायडू पर अपने विचार अभिव्यक्त किए। इस कार्यक्रम का आयोजन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. अनुपमा शर्मा एवं प्राध्यापिका कुमारी अंजलि शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 16:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बुलंदशहर में छात्राओं को मिले स्मार्ट मोबाइल तो खिल उठे उनके चेहरे #SubahSamachar