VIDEO : बुलंदशहर में तापमान बढ़ने के साथ पकने लगी गेहूं की फसल, 35 पार हुआ पारा
लगातार बदल रहे मौसम के बीच एक बार फिर से तापमान में इजाफा होने लगा है। मंगलवार अधिकतम तापमान 35 डिग्री को पार कर गया। वहीं तापमान बढ़ने के साथ ही गेहूं की फसल पकने लगी है और अप्रैल माह के पहले सप्ताह से कटाई शुरू हो जाएगी। किसान तैयारी में जुट गए हैं। मौसम वैज्ञानिक आगामी दो दिन में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने की संभावना जता रहे हैं। बृहस्पतिवार सुबह से धूप तेज रही और दोपहर के समय तेज चटक वाली धूप का सामना करना पड़ा। इस धूप से बचने के लिए लोगों को उपाय करते देखा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:31 IST
बुलंदशहर में तापमान बढ़ने के साथ पकने लगी गेहूं की फसल, 35 पार हुआ पारा #SubahSamachar