हिसार: सरसोद बिचपड़ी के बाद खेड़ी बर्की गांव में घुसा पानी, फसलें जलमग्न
पिछले काफ़ी दिनों से हो रही लगातार बारिश से सरसोद - बिचपड़ी गांव से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग हिसार -चंडीगढ़ के ऊपर से पानी क्रॉस करने के बाद पास के गांव खेड़ी बर्की में घुस गया है जिससे गांव में कई एकड़ एक से दो फुट तक पानी चढ़ जाने से फसल जलमंगन हो गईं है। पूर्व सरपंच रत्न सिँह, रामचंद्र जांगड़ा, राजपाल, धूप सिँह, फकीर चंद , जगबीर टाक, मुख़्तायार सिंह , सतबीर आदि ग्रामीणों ने बताया की कपास, बाजरा, मुंग, ज्वार सहित अन्य फसले खराब होने की आशंका बनी हुई है वही दूसरी और गांव के बाहर साइड बने मकानों में पानी से सिलन आ गईं है और एक दर्जन के लगभग ढानियों में पानी घुस गया। इसके अलावा ग्रामीण व प्रसासन पानी निकासी के लिए बहबलपुर से किराडा सड़क को जेसीबी के सहयोग से दो जगह से खोद कर बड़े मोगा डाल रहे है सड़क की खुदाई होने से यह मार्ग बंद पानी निकासी के लिए सड़क की खुदाई होने से बहबलपुर से किराडा मार्ग बंद हो गया जिससे किराडा गांव पढ़ने वाले छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को हिसार जाने के लिए करीब तीन किलोमीटर खेड़ी बर्की बस स्टेण्ड तक पैदल आना जाना होने से भारी परेशानिया झेलनी पड़ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:46 IST
हिसार: सरसोद बिचपड़ी के बाद खेड़ी बर्की गांव में घुसा पानी, फसलें जलमग्न #SubahSamachar