वॉक ए कॉज वॉकथॉन में नारी सुरक्षा का संदेश, डीसीपी मनीषा सिंह ने बताए हेल्पलाइन नंबर
महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के खिलाफ समाज को जागरूक करने और नारी सुरक्षा का मजबूत संदेश देने के उद्देश्य से सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में वॉक ए कॉज–द चेंज मेकर्स के तहत 4 किलोमीटर की वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। वॉकाथॉन से पहले मौजूद महिलाओं और बच्चों ने जुम्बा डांस में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में ट्रैफिक डीसीपी मनीषा सिंह और पूर्व जिलाधिकारी एन.पी. सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। डीसीपी मनीषा सिंह ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए बताया कि आपात स्थिति में 112, महिला उत्पीड़न के लिए 1090 (वीमेन पावर लाइन) और पुलिस सहायता हेतु 1091 पर तुरंत संपर्क करें। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी असुरक्षित स्थिति में बिना झिझक मदद लें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 12:46 IST
वॉक ए कॉज वॉकथॉन में नारी सुरक्षा का संदेश, डीसीपी मनीषा सिंह ने बताए हेल्पलाइन नंबर #SubahSamachar
