392 बूथों पर हुआ मतदाता सूची आलेख्य प्रकाशन

मतदाता सूची के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 392 बूथों पर हुआ। इस दौरान आठ बीएलओ अनुपस्थित पाए गए। नगर सहित क्षेत्र के बूथों पर मतदाता सूची के प्रकाशन के दौरान बीएलओ ने मतदाता सूची को वोटरों के बीच पढ़ कर सुनाया। बूथों पर मतदाता अपने परिवार का नाम तलाश करते हुए देखे गए। एसडीएम हरिशंकर लाल ने बताया कि मतदाता सूची में दावे और आपत्ति लिए जाएंगे। इस दौरान वोटरों की सुविधा को देखते हुए जारी नोटिस पर जवाब के लिए अलग अलग क्षेत्रों में 14 केंद्र बनाए गए हैं। इस अवसर पर ईआरओ राज किशोर सिंह, विनय शील मिश्र, एजाज अहमद, देवेंद्र प्रताप यादव आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 15:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


392 बूथों पर हुआ मतदाता सूची आलेख्य प्रकाशन #SubahSamachar