Shimla: भरयाल कूड़ा संयंत्र में भड़की आग पर ग्रामीणों में रोष, किया प्रदर्शन
भरयाल कूड़ा संयंत्र में बीते कई दिनों से भड़की आग पर काबू नहीं किए जानें से ग्रामीणों में रोष है। शनिवार को ग्रामीण बड़ी संख्या में भरयाल पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों के अनुसार भरयाल कूड़ा संयंत्र से क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है और पेयजल स्त्रोत खराब हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर कूड़ा फेंकना बंद किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 12:50 IST
Shimla: भरयाल कूड़ा संयंत्र में भड़की आग पर ग्रामीणों में रोष, किया प्रदर्शन #SubahSamachar
