VIDEO : आजमगढ़ में ग्रामीणों का प्रदर्शन, जर्जर सड़क को लेकर जताया विरोध, नारेबाजी कर रखी मांग
अहरौला क्षेत्र के मोलनापुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को जर्जर सड़क को गड्ढा मुक्त करने को लेकर ग्राम प्रधान अयूब खान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि आठ साल पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में यह सड़क बनाई गई थी। कई सालों से सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि इस पर चलना दूभर हो गया है। अब यह सड़क लोक निर्माण विभाग में हस्तांतरित हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क को बनाने के लिए मुख्यमंत्री जनसुनवाई व लोक निर्माण विभाग को पत्र दिया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अहरौला माहुल स्टेट हाइवे से मोलनापुर गांव को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सड़क को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त कराने की मांग किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 20:55 IST
आजमगढ़ में ग्रामीणों का प्रदर्शन, जर्जर सड़क को लेकर जताया विरोध, नारेबाजी कर रखी मांग #SubahSamachar