Video: सरकारी विद्यालय में निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए वीडियो किया वायरल

टोड़ी फतेहपुर में ग्राम ढुरबई में राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण जारी है। भवन की छत डाले जाने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में गुणवत्ताविहीन सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।इस मामले में एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि छत डालने में निम्न स्तर का सीमेंट, अपर्याप्त रेत और मानक से कम मोटाई के सरिया का उपयोग किया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार छत की मोटाई भी निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं रखी गई, जिससे भविष्य में छत धंसने या टूटने की आशंका बनी रहेगी। यह स्थिति विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए हमेशा खतरा बनी रहेगी। बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सदस्य भसनेह क्षेत्र जितेंद्र सिंह पटेल मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य देखा। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता निम्न पाए जाने पर काम रुकवा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 05:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: सरकारी विद्यालय में निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए वीडियो किया वायरल #SubahSamachar